ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव

टोक्यो. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलिंपिक खेल स्थगित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वे अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओलिंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा, ‘‘अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से कराया नहीं जा सका तो ओलिंपिक स्थगित कर दिए जाएंगे। एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।’’ अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने भी हालात का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलिंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने हैं।
 
भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा- जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘‘मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे, ताकि भारत का रुख स्पष्ट हो सके।’’ 


जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार इजाफा हो रही है। इसके चलते ओलिंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से होते हुए मशाल वापस जापान पहुंच चुकी है।


Popular posts
कोरोना संकट के बीच शहर के लोगों में पीलिया फैलने की आशंका, जांच के लिए पहुंचा नगर निगम का अमला
कोरोनावायरस के चलते 11 दिन पहले बजट सत्र खत्म, बिना चर्चा के पास हुआ फाइनेंस बिल
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा
दुनियाभर के अमीरों और सेलेब्स ने 7.5 लाख करोड़ रु. सहयोग दिया, हमारे ज्यादातर स्टार हाथ धोना सिखा रहे