कोरोना संकट के बीच शहर के लोगों में पीलिया फैलने की आशंका, जांच के लिए पहुंचा नगर निगम का अमला

रायपुर. राजधानी के लाखे नगर, आमापारा इलाके में लोगों को पीलिया होने की सूचना पर नगर निगम का अमला पहुंचा। यहां हेल्थ कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई। इस इलाके के घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले पीने के पानी को भी जांचा गया। निगम के अफसरों ने पाया कि पानी तो पीने लायक है। बावजूद इसके क्षेत्र के 5 लोगों में पीलिया के लक्षण हैं, माना जा रहा है कि बाहर के खाने की वजह से ऐसा हुआ होगा। फिलहाल 7 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 


नगर निगम के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि यहां के पानी में क्लोरीन दशमलव तीन से लेकर दशमलव चार प्रतिशत तक पाया गया। जो कि ठीक अवस्था है। कार्यपालन अभियंता के मुताबिक जो लोग पीलिया से ग्रसित पाए गए वे पीलिया के पुराने मरीज हैं। वे अपना इलाज करा रहे हैं।मोहल्ले में एतिहातन आज साफ सफाई के बाद, चूना लाइनिंग और ब्लीचिंग कर क्लोरीन के टेबलेट बांटे गए।


Popular posts
कोरोनावायरस के चलते 11 दिन पहले बजट सत्र खत्म, बिना चर्चा के पास हुआ फाइनेंस बिल
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने फेसबुक पर दिए लोगों के सवालों के जवाब, कहा- जल्द ही राज्य में एक महीने में 21 हजार कोरोना टेस्ट होने लगेगा
दुनियाभर के अमीरों और सेलेब्स ने 7.5 लाख करोड़ रु. सहयोग दिया, हमारे ज्यादातर स्टार हाथ धोना सिखा रहे
ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव